बकाया मानदेय के भुगतान की सेवानिवृत्त पारा शिक्षक ने लगाई गुहार
आदित्य कुमार महतो (फाइल फोटो)।
Patamda : पटमदा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दांदूडीह के सेवानिवृत्त पारा शिक्षक आदित्य कुमार महतो ने बकाया मानदेय भुगतान को लेकर पटमदा बीईईओ को एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पारा शिक्षक के रूप में नवंबर 2024 तक कार्यरत था और नवंबर महीने में ही वह सेवानिवृत्त हुए। लेकिन अगस्त से नवंबर तक चार महीने का मानदेय की राशि प्रति माह 18,928 रुपये की दर से भुगतान किया गया है। जबकि उनका मानदेय 21,037 रुपये प्रति माह निर्धारित है। इस हिसाब से 4 महीने का कुल 8,436 रुपये बकाया है। उन्होंने जल्द से जल्द बकाया राशि के भुगतान हेतु गुहार लगाई है।