बिना बाईपास के हो रहा सड़क निर्माण कार्य, परेशानी में ग्रामीण
Patamda: पटमदा प्रखंड अंतर्गत बामनी गांव से खेरुआ टोला काशियागोड़ा तक चल रहे पीसीसी सह कालीकरण पथ निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप है। ग्रामीणों का कहना है कि नियमों की अनदेखी करते हुए बिना बाईपास सड़क की व्यवस्था किए ढलाई कार्य होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में खेरुआ गांव निवासी अनुकूल मंडल ने बताया कि पिछले कई दिनों से चल रहे पीसीसी ढलाई के कार्य के चलते ग्रामीणों को 5 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है।खेरुआ से काशियागोड़ा होते हुए पटमदा प्रखंड मुख्यालय जाने वाले लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के ठेकेदार द्वारा इसलिए बाईपास सड़क का निर्माण नहीं किया गया है ताकि वह मनमानी कर सके। क्योंकि अनियमितता पर ग्रामीणों की नजर पड़ने पर विरोध का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक दर्जन भर लोग वाहन से गिरकर चोटिल हो चुके हैं। गांव के स्वपन मंडल ने निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।