पोटका में सड़कों का होगा चौड़ीकरण और मजबूतीकरण, बनेंगी फोर लेन सड़कें, विधायक संजीव सरदार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आश्वासन
Jamshedpur: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के उद्देश्य से पोटका विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से खास मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जर्जर सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और 4-लेनिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की। विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री को पोटका, डुमरिया और जमशेदपुर प्रखंडों के तहत आने वाली कई महत्वपूर्ण सड़कों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और इनके समुचित विकास की मांग रखी। उन्होंने बताया कि खराब सड़कों के कारण न केवल स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक संजीव सरदार की मांगों को गंभीरता से सुना और इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण इलाकों के सड़कों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
विधायक संजीव सरदार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस मुलाक़ात के दौरान पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर-कोवाली मार्ग, डुमरिया प्रखंड के विभिन्न सड़क मार्गों, जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन-भाया करनडीह और हाता-टाटा सड़क मार्ग सहित कुल 9 महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण पर चर्चा हुई।
इन सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की मांग की गई:
1. पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर कोवाली आरसीडी मुख्य पथ गंगाडीह चौक से खैरपाल होते हुए भाया देवली चौक, ऊपर आमदा होते हुए आमलातोला, पोड़सागोड़ा चौक से गोबरागोड़ा, सिदाडीह, मानपुर, हाता-जादूगोड़ा आरसीडी मुख्य पथ दाबंकी चौक तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण ।
2. पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली डुमरिया आरसीडी मुख्य पथ से काशियाबेड़ा, नारदा भाया कुंदरूकोचा होते हुए उड़ीसा सीमा तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण।
3. पोटका प्रखंड अंतर्गत गंगाडीह से पोड़ाडीहा, जानमडीह, पांड्राशोली होते हुए हरिणा बुनूडीह आरसीडी मुख्य पथ भाया बोड़ामपुट, भालकी होते हुए हरिणा ग्राम तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण ।
4. पोटका प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर जादूगोड़ा आरसीडी मुख्य पथ नीमपूरा चौक से कुलियाना घाट होते हुए खड़िया कॉलोनी तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण ।
5. डुमरिया प्रखंड अंतर्गत खैरबनी आरसीडी मुख्य पथ से बांकीशोल होते हुए मुसाबनी, डुमरिया आरसीडी मुख्य पथ तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण ।
6. डुमरिया प्रखण्ड अंतर्गत मारांगसोंघा से नरसिंहबहल होते हुए सातवाखरा लुकापनी तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण ।
7. जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत टाटानगर स्टेशन भाया करनडीह से सुंदरनगर तक डीवाईडार एवं आरसीडी पथ का चौड़ीकरण।
8. जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हाता टाटा आरसीडी मुख्य पथ भुरीडीह से हाकेगोड़ा से प्राथमिक विद्यालय भीतरदाड़ी से मधुडीह भाया भीतरदाड़ी से बाहरदाड़ी टाटा हाता आरसीडी मुख्य पथ तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण ।
9. जमशेदपुर – हाता आरसीडी मुख्य पथ खासमहल से सुंदरनगर के बीच पथ का फोर लेनिंग।