संजय चौधरी ने बागवानी को बनाया अपना शौक, बाग ए रतन के नाम से मिल रही प्रसिद्धि
Jamshedpur: यूं तो शौक रखने वाले के ही सपने आखिर सच होते हैं। हो भी क्यों नहीं, अगर सच्ची लगन और कुछ करने की चाहत दिल में हो, तो पत्थर में भी फूल खिल सकते हैं। यही कर दिखाया है जमशेदपुर निवासी संजय चौधरी ने। उन्होंने नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर घर के सामने छत पर ही बागवानी का ऐसा गुले गुलफाम खिलाया कि अपने आइडल रहे अपने फूलों के बाग का नाम भी बाग ए रतन रख दिया।
गोपाल मैदान में सोमवार से शुरू हुए फ्लावर शो में आम से खास, सभी उनके चाहने वाले एक बार संजय चौधरी के बागवानी देखने को आतुर दिखे। सभी का कहना है कि इतने व्यस्त रहने वाले शख्स भी आज गोपाल मैदान में आयोजित फ्लावर शो में भागीदारी निभा रहे हैं। यह किसी पहचान के लिए नहीं बल्कि उन्होंने एक संदेश दिया है कि कोई भी काम नामुमकिन नहीं और समय किसी के पास कम नहीं। बस दिल में कुछ करने का जुनून होना चाहिए। उन्होंने खुद को सबसे नीचे रखकर बाकी सभी के लिए शुभकामनाएं दी। क्योंकि बाकी सभी महानुभव हैं, इस तरह के आयोजनों के लिए सभी फूलों के बागवानी करने वाले को अपना प्रेरणास्रोत बताया। कहा अभी तो बहुत कुछ सीखना बाकी है।