बोड़ाम में संथाली भाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन, विधायक प्रतिनिधि माणिक महतो ने दी बधाई
रविवार को बोड़ाम के बेलगोड़ा में संथाली भाषा दिवस के मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि माणिक महतो व अन्य।
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के आंधारझोर टोला बेलगोड़ा में रविवार को संथाली भाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि माणिक महतो ने कहा कि किसी भी समाज के लिए अपनी भाषा व संस्कृति ही पहचान का मुख्य आधार होता है। आज ही के दिन संविधान की आठवीं अनुसूची में संथाली भाषा को शामिल किया गया था जो समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों की पढ़ाई में ध्यान दें क्योंकि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने उपस्थित लोगों को भाषा दिवस की शुभकामनाएं दी।
मौके पर मुख्य रूप से मंगल हेंब्रम, सुनील हेंब्रम व शशि महतो आदि मौजूद थे। इससे पूर्व वीर शहीद बाबा तिलका माझी, सिदो -कानू व ओलचिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की तस्वीर पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण करते हुए नमन किया।