पिस्टल की नोंक पर लूट के मामले में एसडीपीओ व डीएसपी ने की जांच, थाना में केस दर्ज
Gurabanda: पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुढ़ाठाकरा निवासी रसानंद पातर ने दो युवकों के खिलाफ पिस्टल की नोंक पर धमकी देकर रुपए लूट लेने की शिकायत की है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 27 जनवरी शाम 8 बजे दो युवकों ने उसे घर के बाहर बुलाया। पिस्टल दिखाकर घर में रखे पैसे देने को कहा। हवाई फायरिंग भी उन्होंने किया। दोनों के भय से उसने घर में उसकी मां के पास रखे 600 रुपए (खुदरा) अपराधियों को दे दिया। एक अन्य दुकानदार के साथ भी उसी दिन ऐसी ही घटना घटी थी।
सोमवार को गुड़ाबांदा पुलिस इस मामले की जानकारी लेने मुढ़ाठाकरा पहुंची। घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुजुर और मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया। इस दौरान वहां से 7.62 एमएम बोर का खोखा भी बरामद किया गया। इस मामले में गुड़ाबांदा थाना केस संख्या 3/25 दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है।