जिले की टॉप टेन सूची में शामिल रसिकनगर की छात्रा व किसान की बेटी स्मृति महतो बनना चाहती है डॉक्टर
Patamda: पूर्वी सिंहभूम जिले के टॉप टेन की सूची में शामिल रसिकनगर उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा स्मृति महतो ने 474 (94.8 प्रतिशत) अंकों के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। वह स्कूल टॉपर के साथ -साथ बोड़ाम प्रखंड की संयुक्त टॉपर भी हैं। मुकरूडीह पंचायत के हलूदबनी गांव निवासी स्मृति के पिता अजीत महतो साधारण किसान माता अंजना महतो कुशल गृहिणी हैं और महिला समूहों की मदद से मुर्गी फॉर्म का व्यवसाय भी करती हैं। स्मृति ने कहा कि उसका लक्ष्य है डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना। वह कहती हैं कि जब किसी उचित इलाज के अभाव में असामयिक मौत होने की जानकारी मिलती है तो उसे काफी दुःख होता है इसलिए डॉक्टर बनकर गरीब लोगों की सेवा करने की इच्छा है।
उसने मेडिकल की तैयारी के लिए आकांक्षा की परीक्षा भी दी है, अगर परिणाम सकारात्मक रहा तो रांची में रहकर मेडिकल की तैयारी करेगी। ऐसे आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा से इंटर की पढ़ाई करने का भी विकल्प भी है। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी है। छोटी बहन आठवीं और भाई छठी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल के शिक्षकों के अलावा ट्यूशन शिक्षक षड़ंगीडीह निवासी अजय तिवारी को देना चाहती है। उसकी सफलता की सूचना मिलने पर रसिकनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सनातन सिंह लाया एवं मुकरूडीह के मुखिया प्रतिनिधि ललित हांसदा ने बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।