पटमदा डाक बंगला में माझी पारगना स्वशासन व्यवस्था पर सामाजिक सम्मेलन 9 को
Patamda: पटमदा प्रखंड के डाक बंगला भवन परिसर में माझी पारगना स्वशासन व्यवस्था पर एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 9 मई को किया जाएगा। इसकी तैयारियां कमेटी द्वारा जोर जोर से की जा रही है। इस संबंध में बारहा दिशोम परगना ललित मुर्मू व चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि कार्यक्रम में घोड़ाबांधा के माझी बाबा सह राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, धाड़ दिशोम परगना बैजू मुर्मू, दशमत हांसदा, दुर्गा चरण मुर्मू, योगेन्द्र नाथ टुडू, आनंद सोरेन, हरिपद मुर्मू समेत पटमदा एवं बोड़ाम के 110 गांव के माझी बाबा, पाराणिक बाबा, नायके भद्दो, गोडेत के साथ-साथ समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल होंगे।
सम्मेलन में पश्चिम बंगाल की संथाली गायिका कल्पना हांसदा एंड टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, चंद्रशेखर टुडू, कमलाकांत मुर्मू, जितुलाल मुर्मू, सिजेन हेंब्रम आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।