डुमरिया के लखाईडीह पंहुचे एसएसपी व ग्रामीण एसपी ने विद्यार्थियों को दिए सफल होने के टिप्स
Dumaria : झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024 के दौरान जिला प्रशासन द्वारा पहली बार मतदान केंद्र बनाए जाने के बाद चर्चा में आए लाखाईडीह गांव में गुरुवार को अचानक पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल व ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पहुंचकर ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली। डुमरिया प्रखंड के बीहड़ इलाके में बसे लखाईडीह पहुंचने पर दोनों पदाधिकारियों का स्वागत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने बैंड बाजा की धुन पर किया।
एसएसपी ने छात्रों को पढ़ाई से संबंधित टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर पढ़ाई- लिखाई खेलकूद के साथ ही एक बेहतरीन नागरिक बनने के लिए आदर्श महापुरुषों का अनुसरण करें। विद्यालय की ओर से उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को डायरी देकर सम्मानित किया गया।विद्यार्थियों द्वारा किए गए स्वागत व अभिनंदन से एसएसपी काफी खुश नजर आए। एसएसपी को अपने बीच पाकर विद्यार्थी भी काफी खुश दिखे। एसएसपी कौशल किशोर ने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा की। इस दौरान डीएसपी संदीप भगत, थाना प्रभारी सुगना मुंडा, ग्राम प्रधान कान्हु राम टुडू, शिक्षक सामंत कुमार साव, बुढ़ान टुडू, मंगात माझी, राजेश कुमार महाकुड व मोहन बास्के उपस्थित थे।