एसएसपी ने किया बोड़ाम व कमलपुर के चेकनाका का औचक निरीक्षण
Patamda : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल की ओर से मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र पटमदा, बोड़ाम और कमलपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से किए गए औचक निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अंतर्राज्यीय सीमावर्ती चेकनाकों बड़ासुसनी व काटिन का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साथ में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग व पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर भी शामिल थे। मौके पर एसएसपी ने थानेदारों व ड्यूटी में मौजूद पुलिसकर्मियों को शराब की तस्करी रोकने, अवैध नकदी बरामद करने, मादक पदार्थों की खेप पकड़ने और अवैध हथियारों को जब्त करने का भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।