कमलपुर थाना क्षेत्र में पत्थर खनन व क्रशर का संचालन अवैध नहीं, अधिकारियों की जांच में हुआ खुलासा
Patamda : जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शुक्रवार को पटमदा सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास, माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव व कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से ओड़िया, बनकुंचिया गेरूवाला, सामरजोबड़ा व चिरूडीह आदि गांवों में मौजूद पत्थर खदानों व क्रशर प्लांटों का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया। संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित क्रशर मशीन व पत्थर खदानों के कागजातों की भी जांच की गई। जांच के दौरान अधिकारियों को क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध खदान एवं क्रशर प्लांट की पहचान नहीं हो पाई।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादुडीह गांव में कौशल विकास योजना के एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां कुछ ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से क्षेत्र में अवैध क्रशर एवं पत्थर खदानें चलाए जाने की शिकायत की गई थी। ग्रामीणों की मौखिक शिकायत के आधार पर शुक्रवार को उपायुक्त के निर्देश पर संबंधित विभाग एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा मामले का पड़ताल की गई। इसकी रिपोर्ट जिले के उपायुक्त को भेजी जाएगी।