दलमा में आयोजित बर्ड फेस्टिवल में शामिल हुईं प्रोजेक्ट गर्ल्स की छात्राएं
Patamda: दलमा के माकुला कोचा गेस्ट हाउस में आयोजित 3 दिवसीय बर्ड फेस्टिवल के पहले दिन रविवार को डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सबा आलम अंसारी के आमंत्रण पर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पटमदा की छात्राएं भी शामिल हुईं।
इस संबंध में विज्ञान शिक्षिका डॉ. प्रियंका झा ने बताया कि स्कूल के इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण व पक्षी संरक्षण का कार्य किया गया है। सभी छात्राओं ने कृत्रिम रूप से तैयार घोंसला बनाया एवं उनके किए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन को विभिन्न राज्य से आए विशेषज्ञों के बीच रखने का प्रयास किया। शिक्षक पन्ना द्वारा अलग-अलग पक्षियों की आवाज पहचानने और आवाज के द्वारा उनको बुलाने की तकनीकी की जानकारी दी। विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका डॉ. प्रियंका झा ने कहा कि इको क्लब को जीवंत बनाए रखने के लिए राज्य सरकार के वन विभाग के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने से बहुत से बच्चे प्रकृति से नजदीकी बनाएंगे और पक्षियों की पहचान कर उनके बर्ड वाचिंग एक्टिविटी को अपने जीवन में लाकर नेचर के इकोलॉजिकल कॉन्सेप्ट बिल्डिंग को समझ सकेंगे।