भिक्षाटन कर गुजारा करने वाले सूर्यकांत दास करेंगे तीन दिवसीय शिव महायज्ञ का आयोजन
सूर्यकांत दास।
Patamda: 26 फरवरी को इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार है। पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
पटमदा के आगुईडांगरा स्थित बड़तल शिव मंडप परिसर में तीन दिवसीय शिव महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके मुख्य आयोजक हैं गांव – गांव में भिक्षाटन कर परिवार का गुजारा करने वाले सूर्यकांत दास। वह अपने सहयोगियों के साथ पिछले कई दिनों से पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों में लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं और उनके सहयोग में आगुईडांगरा के ग्रामीण भी तैयारी में जुटे हुए हैं। सूर्यकांत दास ने बताया कि तीन दिवसीय शिव महायज्ञ के अलावा महामंत्र संकीर्तन, लीला कीर्तन, बाउल संगीत व खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
दूसरी ओर बोड़ाम प्रखंड के दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर, लावजोड़ा, कुईयानी, पहाड़पुर, डांगरडीह व लायलम, पटमदा प्रखंड के जोड़सा, लच्छीपुर, बांसगढ़, लावा, पटमदा ब्लॉक कॉलोनी, आगुईडांगरा ,काटिन , बनकुंचिया, कुमीर में पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।