पटमदा में टैगोर सोसाइटी ने किया महिला मेट सम्मेलन का आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
Patamda : टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट के माचा स्थित कार्यालय परिसर में रविवार को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने को लेकर महिला मेट सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पटमदा के जिला पार्षद प्रदीप बेसरा व खगेन चंद्र महतो, बोड़ाम की जिला पार्षद गीतांजलि महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व माणिक महतो एवं टैगोर सोसाइटी के सचिव प्रवीर महापात्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें पटमदा, बोड़ाम और गुड़ाबांधा प्रखंड के सक्रिय मेट, रोजगार सेवक व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर रूपाली बॉक्सी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। संस्थान द्वारा उपस्थित अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर स्वागत किया गया।
टैगोर सोसाइटी के सह सचिव नंदलाल बॉक्सी ने कहा कि मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी व जीपीएचडी के माध्यम से टैगोर सोसाइटी के द्वारा सरकार के कार्य को बेहतर और तकनीकी रूप से मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा महिलाओं के रोजगार में वृद्धि और परिवार में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के प्रयास भी जारी हैं। तीन प्रखंड की सैकड़ों महिलाएं आज रोजगार सृजन कर परिवार का भरन पोषण के साथ-साथ स्वस्थ जीवन जी रही हैं। कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, खगेन चंद्र महतो, गीतांजलि महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, पूर्व प्राचार्य पंचानन दास, टैगोर सोसाइटी के सचिव प्रवीर महापात्र, प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, टैगोर सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन भीष्मनाथ महतो, रुपाली बॉक्सी ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर बेहतर काम करने वाली पटमदा की मेट बनश्री महतो, अष्टमी महतो व फुलमनी महतो, बोड़ाम प्रखंड की शोभा रानी महतो, सुमित्रा महतो व संतोषी गोराई एवं गुड़ाबांधा प्रखंड की यास्मिन मुर्मू, मंजुलता महतो, लक्ष्मी रानी सोरेन, नमिता मुर्मू ममता नायक रिंकी लोहरा, जयंती महतो, अंबिका सिंह, उमा महतो, रुपाली राजवार, रोजगार सेवक दुर्गा यादव, मुखिया रुपा सिंह सरदार, मुखिया लक्ष्मी सिंह, आलोमती सोरेन, लोकमनी सोरेन व बाटालुका ग्राम प्रधान आलोमती सोरेन को सम्मानित किया गया।