प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित
Patamda: पटमदा के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा में गुरूवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक संपन्न हुई। मौके पर अभिभावकों से अपने- अपने बच्चों को परीक्षा केंद्र पर ससमय उपस्थित होने के लिए विद्यार्थियों की मदद करने को कहा गया है। प्राचार्य डॉ. प्रियंका झा ने बताया कि कक्षा 9 की बोर्ड परीक्षा 11 और 12 मार्च को होने वाली है। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पटमदा का परीक्षा केंद्र आदिवासी उच्च विद्यालय बोड़ाम में बनाया गया है।
बैठक के दौरान कक्षा 9 की छात्राओं को परीक्षा का एडमिट कार्ड का वितरण भी किया गया। बैठक में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ठाकुरमणि महतो, प्राचार्य डॉ. प्रियंका झा, शिक्षक रवि किशोर, देवी महतो, रूपा महतो समेत अभिभावक और छात्राएं उपस्थित थे।