पटमदा के बेलटांड़ में बने भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन 9 को
बेलटांड़ में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा निर्मित पंडाल
Patamda: पटमदा के लावा टोला बेलटांड़ चौक में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से बनवाए गए भव्य पंडाल का उद्घाटन बुधवार को सेवानिवृत्त शिक्षक शिशुपाल सिंह सरदार के हाथों होगा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी बाबलू महतो के अलावा अन्य अतिथिगण मौजूद रहेंगे।
इस संबंध में मंगलवार की देर शाम ईशान चंद्र गोप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हुई। मौके पर महासचिव विजय कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मंडल, मिहिर कुमार प्रमाणिक, संजय कुमार दास, प्रवीण मल्लिक, कृष्ण प्रसाद महतो, उज्ज्वल कांति दास, माणिक हालदार, जयदेव हालदार, शिशुपाल सिंह सरदार, बृंदावन दास, अश्विनी दास, अजय प्रमाणिक, तरणी दास, प्रदीप कुमार पैड़ा, रंजित कुमार महतो, रथुलाल मोदक, विश्वनाथ मल्लिक, नगेंद्र नाथ महतो, संजय मल्लिक व मुन्ना अग्रवाल आदि मौजूद थे।
इस संबंध में महासचिव विजय कुमार मंडल ने बताया कि बुधवार को महाषष्ठी के मौके पर बेल पेड़ के नीचे मां की आराधना की जाएगी। गुरुवार को महासप्तमी के मौके पर अहले सुबह 5 बजे तक कलश स्थापना एवं तत्पश्चात पूजा-अर्चना शुरू होगी।