लावजोड़ा प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर ने बच्चे की पिटाई, हुआ घायल
Advertisements
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.20
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19
Advertisements
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को हेडमास्टर के खिलाफ एक बच्चे को पीटने का आरोप लगाया गया है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
वह बच्चा गांव के ही कर्मू महतो का बेटा है जो सुबह करीब 11 बजे शौच के लिए विद्यालय से निकला था। आरोप है कि थोड़ी ही देर में हेडमास्टर विद्यालय से छड़ी लेकर निकले और बच्चे की पिटाई कर दी। इससे उसके पैर और हाथ में चोटें आई हैं।
इस संबंध में अभिभावक कर्मू महतो ने बताया कि यह बात भी सही है कि उनका बेटा बदमाशी करता है इसका मतलब छड़ी से पिटाई करना कहां तक उचित है जब सरकारी नियमानुसार बच्चे को पीटना गलत भी है। बच्चे की पिटाई करना तो समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से लिखित शिकायत की जाएगी। इसकी शिकायत स्थानीय मुखिया मगंल सिंह से भी की गई है।