हरिनाम संकीर्तन में शामिल विधायक ने क्षेत्र की समृद्धि का मांगा आशीर्वाद
Gurabanda : पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड की बनमाकड़ी पंचायत अंतर्गत स्वर्गछिड़ा में सोलह प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। बुधवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने क्षेत्र के लिए सुख, समृद्धि और शांति की मंगल कामना की और आशीर्वाद लिया।
विधायक ने इस अवसर पर कहा कि हरिनाम संकीर्तन श्रवण से मन में सुविचार आते हैं। धर्म और आस्था के प्रति सकारात्मक सोच जागृत होती है। दधि उत्सव के साथ बुधवार को सोलह प्रहर संकीर्तन का समापन किया गया। मौके पर असित मिश्रा, विनोद बगाल, मनोज जेना, शांतुन नायक, देवदत्त गिरी, रिंकू प्रधान, पद्म लाचन बेरा व ग्रामीण उपस्थित थे।