डिमना लेक के पास हुई दुर्घटना में घायल टेम्पो चालक ने तोड़ा दम
मृत टेम्पो चालक संतोष सिंह (फाइल फोटो)।
Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना लेक के पास सोमवार को टेम्पो और कार के बीच हुई टक्कर के बाद खाई में गिरने की घटना में गंभीर रूप से घायल टेम्पो चालक ने मंगलवार को एमजीएम में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। बोड़ाम थाना क्षेत्र की कुईयानी पंचायत के धोबनी गांव निवासी रहे टेम्पो चालक संतोष सिंह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
वह प्रतिदिन सुबह धोबनी गांव से टेम्पो में मजदूरों को लेकर जमशेदपुर जाता था और शाम को लेकर लौटता था। सोमवार को वह बोड़ाम से करीब 4 बजे पुष्पा गोप समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर जमशेदपुर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने अलकतरा फैक्ट्री के पास जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं।