अगलगी से जोड़सा में तैयार अरहर के पौधे झुलसे, हजारों का नुकसान
Advertisements
Patamda : पटमदा प्रखंड के जोड़सा गांव के किसान अर्जुन कुंभकार की जमीन पर बीती रात किसी कारणवश आग लग जाने से उसमें तैयार अरहर के पौधे झुलस गए हैं। इस घटना में खेती बर्बाद होने से किसान को हजारों का नुकसान पहुंचा है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
इस संबंध में किसान अर्जुन ने बताया कि खाड़िया डूंगरी स्थित गोड़ा में उन्होंने विभिन्न प्रकार की सब्जियों के साथ-साथ करीब एक बीघा जमीन में दलहन की खेती की है। लेकिन बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में फसल बर्बाद हो गई।