सड़क निर्माण की मांग पर बांसतोला के ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
Patamda: पटमदा प्रखंड मुख्यालय से करीब 4 किमी दूर स्थित लावा पंचायत के बांसतोला के ग्रामीणों ने बुधवार को जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी के पटमदा प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू को एक ज्ञापन सौंपकर बांसतोला से सालबनी तक जर्जर सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार करीब ढाई किमी सड़क में से एक किमी से अधिक रैयती जमीन है जो दर्जनों लोगों ने दान में देने के पश्चात श्रमदान करते हुए चलने लायक बनाया है। अगर इस सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विभाग से होता है तो ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। वर्तमान में लोगों को सालबनी जाने के लिए 7 किमी दूरी तय करना पड़ता है इसलिए यह सड़क बनना जरूरी है।
विधायक प्रतिनिधि ने आश्वासन देते हुए कहा कि विधायक मंगल कालिंदी से इस संबंध में बात हो चुकी है और अगले वित्तीय वर्ष तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाने के साथ ही काम शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से माझी बाबा विभूति हांसदा, प्रधान हांसदा, राजू हांसदा, प्रदीप हांसदा, धर्मू हांसदा, बीरबल हांसदा, भांदा हांसदा, रासु मुर्मू, बाबूलाल हांसदा व कृष्ट तंतुबाई आदि शामिल थे।
गांव के माझी बाबा विभूति हांसदा ने बताया कि विधायक मगंल कालिंदी के प्रयास से करीब एक साल पूर्व पटमदा बस्ती से बांसतोला होते हुए पोकलाबेड़ा तक सड़क की मरम्मत सह सुदृढ़ीकरण कार्य के साथ ही कन्याडूबा नाला में पुलिया का निर्माण कार्य संपन्न होने से ग्रामीणों को काफी फायदा हो रहा है।