पटमदा के आगुईडांगरा में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय शिव महायज्ञ शुरू
Advertisements
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.20
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19
Advertisements
Patamda: पटमदा के आगुईडांगरा बड़तल स्थित शिव मंडप में महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को तीन शिव महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व गांव के ही तालाब से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
शिव मंडप के पुजारी सूर्यकांत दास गोस्वामी ने बताया कि दिन में शिव महायज्ञ के बाद शाम से रात्रि जागरण के रूप में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार एवं गुरुवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के साथ ही भागवत कथा, लीला कीर्तन, महामंत्र संकीर्तन व बाउल संगीत आदि कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें ग्राम प्रधान बाघाम्बर सिंह, पोलाराम सिंह, अजीत प्रमाणिक, सनातन रजक, खगेंद्र नाथ महतो, विधान सिंह, निरंजन रजक व सुनील रजक आदि समेत समस्त ग्रामीणों का योगदान है।