गुड़ाबांदा प्रखंड सभागार में महिला मेट व बागवानी सखियों को दिया गया प्रशिक्षण
Gurabanda: गुड़ाबांदा प्रखंड सभागार में सोमवार को टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा एक दिवसीय मासिक मेट फॉरम रिव्यू व ब्लॉक कॉ – ओर्डिनेशन बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांवों से महिला मेट, बागवानी सखी उपस्थित हुए। सबसे पहले मेट के अपने कार्य संबंधित जानकारी लिया गया। बीपीओ द्वारा उपस्थित मेट और बागवानी सखी को मनरेगा संबंधित विस्तॄत जानकारी दिया गया।
नई योजना गांव स्तर से पारित कर प्रखंड स्तर तक लाने व काम की मांग अधिक से अधिक एकत्रित करने की जानकारी दी गई।
पंचायत सचिव द्वारा रोजगार दिवस पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया ताकि मनरेगा कार्य में महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि हो। टैगोर सोसाइटी के रूपाली बक्सी द्वारा उपस्थित मेटों एवं बागवानी सखियों को उत्साहित करते हुए एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
मौके पर टैगोर सोसाइटी के रूपाली बक्सी, प्रखंड प्रमुख शुभजीत मुंडा, बीपीओ, जेई, मुराकाटी पंचायत की मुखिया सुशिला मुंडा, विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, टैगोर सोसाइटी के प्रखंड समन्वयक तुषार कांति बेरा, पंचायत फेसिलिटेटर देवाशीष महाकुड़, आकाश टुडु, पूर्णिमा देवी व लक्ष्मी सोरेन आदि उपस्थित थे।