विधायक मगंल कालिंदी के प्रयास से राखडीह गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर
Patamda: पटमदा की बिड़रा पंचायत अंतर्गत राखडीह गांव में बुधवार को जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी के प्रयास से 100 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर विभाग द्वारा लगाया गया। गांव में बिजली की आपूर्ति चालू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
इस संबंध में प्रगतिशिल किसान सह राखडीह निवासी श्रीमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने की जानकारी विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू को दिए जाने के बाद उन्होंने विधायक मगंल कालिंदी की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को राहत दिलाई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलडीह पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने तुरंत ही विभागीय अधिकारी से दूरभाष पर बात करते हुए शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की। उन्हें आश्वासन दिया गया कि यथाशीघ्र तत्काल एक शिक्षक विद्यालय में योगदान देंगे। मौके पर शिक्षक राज नारायण दत्त एवं अन्य अभिभावकगण मौजूद थे।