कुमीर में भारत छोड़ो आंदोलन के वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
सभा में सांसद ने किया शहीद परिवार के आश्रितों को सम्मानित
Patamda: राष्ट्र शहीद सम्मान समिति पटमदा-बोड़ाम के तत्वावधान में मंगलवार को पटमदा प्रखंड के कुमीर ग्राम स्थित शहीद मैदान (लड़ाईटांड़) में श्रद्धांजलि सह स्मरण सभा का आयोजन हुआ। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 8 अक्तूबर 1942 को ब्रिटिश फौज की गोली के शिकार 6 वीर सपूतों की याद में सभा का आयोजन बीते कई वर्षों से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद विद्युत वरण महतो व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस एवं दुलाल भुईयां समेत सैकड़ों लोगों ने वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति के अध्यक्ष पंचानंन दास की अध्यक्षता में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों के इतिहास को जन-जन तक पहुंचाना है। सांसद ने शहीदों की याद में कम्युनिटी हॉल तथा उक्त स्थल पर हाई मास्ट लाइट लगवाने की घोषणा की। जमशेदपुर के पहले सांसद रहे भजहरि महतो के नेतृत्व में आंदोलन के दौरान शहीद हो चुके लक्ष्मण महतो, मड़ीराम महतो, विप्र महतो, रतन माझी, जुड़न मुदी एवं दुर्गाचरण सिंह के आश्रितों को अतिथियों के हाथों शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सद्भावना दौड़ तथा माल्यार्पण के साथ किया गया। बच्चों के बीच खेलकूद तथा अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। तत्पश्चात शाम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल लोक सेवक संघ के सचिव सुशील कुमार महतो, भीष्मनाथ महतो, छुटुलाल महतो, आदित्य महतो, ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो, मनसा राम महतो, गिरिजा प्रसाद मिश्रा, शरत सिंह सरदार, प्रदीप महतो, प्रदीप बेसरा, कृष्णपद सिंह, आनंदमय महतो, बृंदावन दास, अश्विनी दास, आशुतोष महतो, पंचानन महतो, प्रबोध कुमार महतो, विप्लव भुइयां, संदीप मिश्र, हरिहर टुडू, भास्कर माहली, भरत महतो व जीतू महतो आदि मौजूद थे।