इंस्पायर्ड मानक अवॉर्ड में एसएस प्लस टू स्कूल पटमदा के छात्र तुषार मंडल ने किया क्वालीफाई, हर्ष
तुषार मंडल (फाइल फोटो)।
Patamda : एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा के कक्षा 9 वीं के छात्र सह खेडुआ गांव निवासी तुषार मंडल ने भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित इंस्पायर्ड मानक अवॉर्ड के लिए क्वालीफाई कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि तुषार मंडल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से 10 हजार रुपये का पुरस्कार मिला है। पुरस्कार राशि से तुषार इंस्पायर्ड मानक अवॉर्ड की अगली प्रतियोगिता के लिए प्रोजेक्ट बनाएंगे। उन्होंने बताया कि इंस्पायर्ड मानक अवॉर्ड के लिए पूरे राज्य में 521 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने पर आगे भी छात्र को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्य ने गाइड शिक्षक स्नेहाशीष चटर्जी एवं राशिद नेसार को बधाई देते हुए छात्र तुषार मंडल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।