पश्चिम बंगाल के बांदोवान में दो बाइकों की भिड़ंत, पटमदा व नीमडीह निवासी 2 युवकों की दर्दनाक मौत, 1 शिक्षक घायल
Patamda: पटमदा थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के बांदोवान में शुक्रवार को 11 बजे हुई दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस घटना में एक शिक्षक घायल हो गए हैं।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना बांदोवान थाना से करीब आधे किमी दूर पुराना तालाब क्रशर के पास बांदोवान-कुईलापाल पर हुई। एक बाइक पर सवार कमलपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी युवक परमेश्वर कुंभकार (21) व उसका मौसेरा भाई नीमडीह थाना क्षेत्र के तिलाईटांड़ निवासी संजय कुंभकार (19) कुईलापाल की ओर से अपने घर लौट रहे थे। जबकि बांदोवान निवासी शिक्षक मलय दास बाजार से एमडीएम के लिए सब्जी आदि की खरीदारी कर अकेले ही अपने स्कूल जा रहे थे। मुख्य सड़क पर परमेश्वर कुंभकार की बाइक किसी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही बाइक के साथ टकरा गई और तीनों ही बीच सड़क पर गिर गए। गंभीर हालत में तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से बंगाल पुलिस ने बांदोवान स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में दोनों के सिर से काफी रक्तस्राव होने से मौत हो गई। दोनों ही युवक हेलमेट नहीं पहने थे।
शिक्षक मलय दास के सिर, पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं हैं। घटना की सूचना मिलने के पश्चात मृत युवकों के परिजन बांदोवान थाना पहुंच चुके हैं और शवों का पोस्टमार्टम हेतु प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस संबंध में गोपालपुर निवासी विश्वनाथ माझी ने बताया कि परमेश्वर 3 भाइयों में सबसे छोटा था और वह कुछ ही दिनों पूर्व मजदूरी करके दूसरे राज्य से अपने घर लौटा था। आज सुबह ही अपने रिश्तेदार के घर गया था और वहां से लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ। उसके पिता सृष्टिधर कुंभकार भी पेशे से मजदूर हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दोनों युवक हेलमेट का प्रयोग किए होते तो शायद आज उनकी जान बच जाती।