दगड़ीगोड़ा प्राथमिक विद्यालय में प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
Patamda : पटमदा प्रखंड के माचा संकुल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दगड़ीगोड़ा में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ। प्रशिक्षक के रूप में मौजूद संकुल साधनसेवी (सीआरपी) मनोरंजन गोराई के द्वारा विभिन्न विषयों पर सदस्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इसमें मुख्य रूप से बाल अधिकार अधिनियम, जीने, विकास, संरक्षण, सहभागिता, शिक्षा एवं वाचन का अधिकार के साथ-साथ प्रबंधन समिति की संरचना तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस संबंध में प्रधान शिक्षक गोपेश्वर रजक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान जो सीखेंगे उसे विद्यालय में लागू करेंगे तथा बच्चों में गुणवत्ता के विकास हेतु पहल करेंगे। कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक गोपेश्वर रजक, अध्यक्ष शिवानी महतो, शिक्षिका आशावती हेंब्रम, पूर्णिमा महतो, सुमित्रा घोषाल, कनिका महतो, बृहस्पति महतो व भारती महतो आदि सदस्य उपस्थित थे।