पगदा में अनियंत्रित ट्रेलर घर में घुसा, क्षतिग्रस्त
Patamda: टाटा -पटमदा मुख्य सड़क के किनारे पगदा गांव में शुक्रवार की अहले सुबह करीब सवा 5 बजे जमशेदपुर की ओर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। इसमें उस घर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस संबंध में स्थानीय लोग बताते हैं कि बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पगदा गांव निवासी शत्रुघ्न बेसरा के घर में सुबह सुबह अचानक तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रेलर के घुसने से अफरा तफरी मच गई। जोरदार आवाज सुनकर जब घर के अंदर सो रहे लोग जागे तो पता चला कि उनके घर में गाड़ी घुस गया है और अगला हिस्सा क्रैक हो गया है। संभवतः चालक को नींद लगने की वजह से यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और जानकारी ली। घटना में किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इस संबंध में बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार को सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन गाड़ी मालिक व मकान मालिक के बीच मुआवजे को लेकर समझौता नहीं होने की वजह से फिलहाल गाड़ी वहीं पर है और चौकीदार उसकी रखवाली कर रहे हैं।