सेवानिवृत्त सैनिक का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, उत्सव जैसा माहौल
Gurabanda: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सब इंस्पेक्टर गणेश चंद्र माझी रिटायर होकर शनिवार को अपने गांव गुड़ाबांदा के तारासपुर पहुंचे। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों व परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। फूल माला पहनाकर उनकी आरती भी उतारी गई। पारंपरिक नगाड़े की धुन पर स्वागत करते हुए भारत माता के जयकारे लगाए गये। तारासपुर निवासी गणेश चंद्र माझी ने 30 जून 1986 को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में ज्वॉयन किया था। बीएसएफ के 115 बटालियन जी कंपनी में 19 वर्ष देश की सेवा में समर्पित रहने के बाद 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत्त हुए।
श्री माझी ने बताया कि सेवा अवधि के दौरान भारतवर्ष के हर कोने में ड्यूटी किया। जम्मू-कश्मीर में चार वर्ष रहे। आतंकवाद से ग्रसित कुपवाड़ा में कई बार सीधे मुठभेड़ में मौजूद रहे। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भारत बांग्लादेश सीमा से फरवरी माह के अंतिम दिन रिटायर हुए। उन्होंने बताया कि देशसेवा में लंबे समय तक रहने के उपरांत अब कुछ समय अपने परिजनों के पास गुजारने का अवसर प्राप्त हुआ है। 39 वर्षों की देशसेवा के उपरांत सकुशल घर लौटने पर ग्रामीण और परिजन बहुत खुश नजर आए और घर में उत्सव जैसा माहौल बना।