बोड़ाम के कुटिमाकुली में ग्रामीणों ने की सरहुल पूजा
Patamda: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बोंटा पंचायत के कुटिमाकुली गांव स्थित जाहेरथान में गुरुवार को पारंपरिक तरीके से सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा सरहुल पूजा की गई। इस दौरान लाया (पुजारी) यादव सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इष्टदेव से प्रार्थना करते हुए मिष्ठान्न एवं अन्य भोग चढ़ाया। इस संबंध में कुटिमाकुली निवासी उमेश चंद्र महतो ने बताया कि हर वर्ष बांग्ला 24 वैशाख को गांव की खुशहाली हेतु ग्राम देवता से प्रार्थना की जाती है। पूजा के दौरान मन्नतें पूरी होने पर मुर्गी, बत्तख एवं बकरे की बलि चढ़ाई गई।
पूजा कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्यामल महतो, आनंद सिंह, फागू सिंह, दिलीप सिंह, उमेश चंद्र महतो, अमित सिंह, अजय सिंह व पूर्ण सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।