भीषण गर्मी में बैंकों से पैसे की निकासी पड़ रही भारी, पटमदा में लग रही ग्राहकों की लंबी कतार
महिलाएं छोटे -छोटे बच्चों को गोदी में लेकर धूप में घंटों खड़ी रहती हैं
Patamda: विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभुकों को पटमदा में इन दिनों बैंकों से पैसे निकालने में पसीने छूट रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजना, छात्रवृत्ति आदि के लाभुक शामिल हैं। खासकर बैक ऑफ इंडिया की पटमदा, काटिन व बोड़ाम शाखा में अहले सुबह से ही महिला व बुजुर्गों की कतार लग रही है जो अपनी बारी के इंतजार में भीषण गर्मी के बावजूद देर शाम तक छाता लेकर भूखे प्यासे खड़े रहते हैं। पिछले करीब एक माह से जारी इस अव्यवस्था पर अब तक न तो स्थानीय प्रशासन की नजर पड़ी या कोई जनप्रतिनिधियों की। इसलिए दिनों दिन यह समस्या कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है।
इस संबंध में कुमारदा निवासी गौरीशंकर महांती, दगड़ीगोड़ा के गुणधर घोषाल व राखडीह के असीमानंद सतपथी ने बताया कि इस अव्यवस्था के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। उन लोगों ने बताया कि इस समस्या के समाधान हेतु उचित पहल होनी चाहिए।
असीमानंद सतपथी