बाघरा में महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों का पति पर हत्या का आरोप
एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे पति चिंतित मुद्रा में
Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत कुईयानी पंचायत के बाघरा गांव में सोमवार की रात करीब 35 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। इस संबंध में मृतका विनीता सिंह के पति सदानंद सिंह ने बताया कि उनलोग दोनों पोड़ोगोड़ा स्थित एक ईंट भट्टा में मजदूरी करते थे। सोमवार की शाम को मजदूरी के पश्चात घर लौटने पर शराब के नशे में वह भूखे पेट सो गई। रात को करीब 10 बजे जब उसने पत्नी को खाना खाने के लिए जगाना चाहा तो वह नहीं उठी जिससे उसे अंदाजा हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद मंगलवार को सुबह पुलिस को सूचना दी गई।
सुबह पुलिस ने परिजनों को चौकीदार के साथ शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। दोपहर साढ़े 3 बजे तक शव का पोस्टमार्टम भी करवाया गया। इस संबंध में बोड़ाम पुलिस का कहना है कि महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। शव को देखकर न तो कोई बीमारी का लक्षण पता चल रहा है और न ही उसके शरीर में किसी तरह की चोट के कोई निशान हैं।
दूसरी ओर महिला के चाचा नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चालियामा गांव निवासी सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि विनीता के माता-पिता का देहांत काफी पहले ही हो चुका है और उसकी शादी उन्होंने ही बाघरा में कराई थी। शादी के बाद से ही अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था और सोमवार को भी शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा होने की जानकारी मिली है। सर्वेश्वर का आरोप है कि उनके दामाद सदानंद सिंह ने ही उनकी भतीजी विनीता सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। इसलिए घटना के बाद किसी तरह की सूचना उन्हें नहीं दी गई है। उन्हें पड़ोस की एक महिला (रिश्ते में भागनी) ने आज फोन करते हुए सूचना दी और उनलोग सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि मृतका की एक बेटी और तीन बेटे हैं। उन्होंने बताया कि बोड़ाम थाना में दामाद सदानंद सिंह के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया जाएगा।