नशे की हालत में महिला ने की पति की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल
जेल भेजने के पूर्व आरोपी महिला
Patamda : पटमदा थाना क्षेत्र की जोड़सा पंचायत अंतर्गत घोड़ाबांधा गांव में बुधवार की रात को शराब के नशे में उत्पन्न विवाद के बाद एक महिला ने अपने पति किसान सिंह (48) की दावली से काटकर हत्या कर दी। घटना रात करीब 2 बजे की बताई गई है। घटना के वक्त किसान सिंह अपने घर में सोया हुआ था और नशे में धुत महिला ने घटना को अंजाम दिया। पटमदा पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात आरोपी पत्नी लक्ष्मी सिंह (40) को शनिवार को जेल भेज दिया। इससे पूर्व सूचना मिलने के बाद गुरुवार को पटमदा पुलिस ने शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया एवं पोस्टमार्टम करवाकर देर शाम तक शव परिजनों को शव सौंप दिया है।
इस संबंध में मृतक के पुत्र तपन सिंह के लिखित आवेदन पर मां लक्ष्मी सिंह के खिलाफ पटमदा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में तपन ने पुलिस को बताया है कि बुधवार रात को पिताजी खाना खाने के बाद सो रहे थे कि देर रात मां लक्ष्मी सिंह ने नशे की हालत में ही पिता को दावली से काट डाला।