चिंताजनक : बोड़ाम में अलग-अलग जगहों पर दो युवकों ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव किया बरामद
Patamda : बोड़ाम थाना क्षेत्र के दुंदु गांव से सोमवार की सुबह पुलिस ने 26 वर्षीय एक युवक गौरीशंकर महतो का शव फांसी पर झूलते अवस्था में बरामद किया है। जबकि मिर्जाडीह गांव के बंद पड़े जर्जर स्कूल बिल्डिंग से 18 वर्षीय राहुल कुमार महतो का शव बरामद किया गया है। बोड़ाम पुलिस ने दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों ही मामले में बोड़ाम पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह दुंदु गांव में गौरीशंकर महतो का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि गौरीशंकर मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जबकि मिर्जाडीह गांव में अपने बहनोई के घर रहने वाले राहुल कुमार महतो दो दिनों पूर्व से गायब था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया था। आज वर्षों से बंद पड़े जर्जर स्कूल बिल्डिंग से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ राहुल का शव बरामद किया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस द्वारा दोनों ही मामले में तहकीकात की जा रही है।