बोड़ाम बाजार की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाया गया हस्तक्षार अभियान
Patamda : बोड़ाम प्रखंड के रूपसान गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जयराम टुडू ने बोड़ाम बाजार में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट की समस्या का स्थायी समाधान हेतु पहल शुरू कर दी है। टुडू का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार के नाम से आवंटित व अन्य सरकारी जमीन के सीमांकन के पश्चात अवैध कब्जे को मुक्त किया जाता है तो हाट बाजार के लिए पर्याप्त जगह मिल पाएगी और प्रत्येक सप्ताह सुचारू रूप से हाट का संचालन हो सकेगा। इसके लिए बुधवार को हाट परिसर में एक शिविर आयोजित करते हुए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम तैयार एक आवेदन पर सैकड़ों लोगों का हस्तक्षार करवाया। उन्होंने कहा कि इसकी प्रति कृषि एवं पशुपालन मंत्री व उपायुक्त को भी सौंपी जाएगी।
जयराम टुडू समेत दर्जनों लोगों का दावा है कि बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय से सटे बोड़ाम हाट तोला सह बाजार परिसर की सरकारी जमीन को दर्जनों दुकानदारों ने पिछले कई दशकों से अतिक्रमण कर रखा है और व्यवसाय कर रहे हैं। अतिक्रमित सरकारी जमीन पर स्थायी दुकानें होने की वजह से साप्ताहिक हाट बाजार के लिए चिन्हित जमीन पर किसानों एवं फुटपाथी दुकानदारों को जगह नहीं मिल पाती है और विभिन्न गांवों से आने वाले लोग सड़क किनारे ही अपनी दुकानें लगाने को मजबूर हैं। लेकिन उसमें भी प्रशासन की ओर से समय – समय पर इधर उधर भगा दिया जाता है। कुछ लोगों का यह भी कहना है सड़क किनारे दुकानें लगने की वजह से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है औऱ हमेशा सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है। सड़क जाम की समस्याओं को दूर करने व टुसू पर्व के पूर्व लोग शांतिपूर्वक खरीद- बिक्री कर सकें इसके लिए प्रखंड प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। बीडीओ किकू महतो, सीओ रंजीत रंजन व थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार द्वारा करीब 15 दिनों पूर्व बाजार में स्थानीय दुकानदारों व आम लोगो के साथ चर्चा चर्चा करने के पश्चात वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कुछ दुकानदारों को इधर-उधर कर दिया गया है ताकि सड़क पर जाम नहीं लगे। इसके साथ ही चामटा कैम्प के सैप जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है ताकि शांतिपूर्वक साप्ताहिक हाट का संचालन हो सके। हालांकि पिछले दो सप्ताह में कुछ लोगों की बिक्री पर बुरा असर पड़ने की भी चर्चा है।