पटमदा के कांकीडीह में आयोजित ग्राम सभा कार्यकर्ता सम्मेलन में दर्जनों माझी बाबा हुए शामिल
Patamda: पटमदा प्रखंड के सिदो कान्हू मोड़ कांकीडीह में रविवार को ग्राम सभा समन्वय हुल कमेटी बारहा मुलुक की ओर से एक दिवसीय ग्राम सभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पंडित रघुनाथ मुर्मू, बिरसा मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा, डॉ. भीमराव अंबेडकर, तिलका माझी व सिदो कान्हू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर से प्रो. बापी सोरेन, बांकुड़ा तालडांगरा से मिलन मांडी, मानबाजार से पारगाना नारायण मुर्मू, बोड़ाम से पारगाना सवर्धन हांसदा, जमशेदपुर के सारजामदा से कृष्ण हांसदा, पोटका से कुमार चंद्र मार्डी व कांकीडीह से हरिहर टुडू शामिल हुए।
इस दौरान प्रो. बापी सोरेन ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट, एससी/ एसटी एट्रोसिटी एक्ट, अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार अधिनियम, आठवीं अनुसूची में शामिल संथाली भाषा, वनाधिकार अधिनियम 2023 संशोधित के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दीं। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन, पहाड़, पर्वत एवं सामाजिक शिक्षा, संस्कृति, मातृभाषा और परंपरा रूढ़िवादी अधिकार सह संवैधानिक सुरक्षा वनाधिकार अधिनियम, पांचवीं अनुसूची आदि नियम ग्राम सभा की मुख्य भूमिकाएं हैं। सम्मेलन में हरिहर टुडू, दिवाकर टुडू, शंकर मांडी, पंचानन मांडी, ग्राम प्रधान सुभाष सिंह, रामेश्वर मुर्मू, रतन सोरेन, सुनील हांसदा, नारायण मुर्मू, सुशांत हेंब्रम, गोराचांद मांडी, आदित्य प्रताप सोरेन, प्रेम चांद मांडी , राजाराम हांसदा, धरनीधर मांडी, बाहादुर बेसरा, चुनाराम बास्के व सुशील मुर्मू आदि उपस्थित थे।