हाथीखेदा मंदिर में पार्किंग को लेकर विवाद, 8 लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
Patamda : बोड़ाम थाना में लावजोड़ा एवं अन्य गांव निवासी 8 लोगों के खिलाफ हाथीखेदा मंदिर आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूत्रों के अनुसार बोड़ाम थाना क्षेत्र के लावजोड़ा स्थित प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंचे बोकारो के रानी पोखर थाना क्षेत्र निवासी श्रद्धालुओं के साथ बुधवार को गाड़ी पार्किंग को लेकर स्थानीय युवकों के साथ विवाद हो गया। स्थानीय दुकानदारों द्वारा गेट को छोड़ बगल में गाड़ी लगाने की बात कहने पर कुछ लोग दुर्व्यवहार पर उतारू हो गए। इससे गुस्साए स्थानीय दुकानदार समेत अन्य युवकों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी।
इस मामले में देर शाम बोकारो निवासी अजय कुमार राय की लिखित शिकायत पर बोड़ाम थाना में 3 नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज कराई है। बोकारो से आए श्रद्धालुओं के साथ काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। हो हंगामा के दौरान युवकों द्वारा महिलाओं के साथ भी धक्का मुक्की करने का आरोप है। बोड़ाम पुलिस द्वारा कांड संख्या 20/2025 के तहत प्रशांत गोराई, अचिंतो गोराई व अशोक गोराई एवं 5 अज्ञात समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।