जमशेदपुर एफसी ने रोमांचक मुकाबले में मुम्बई सिटी को 3-2 से हराया
रेड माइनर्स के स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने एक और अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज दो गोल किए
Jamshedpur : जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रेड माइनर्स ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी को 3-2 से हरा दिया। जमशेदपुर एफसी की जीत में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने 36वें में एक और स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने 44वें व 50वें मिनट में दो गोल किए।
रेड माइनर्स कोच खालिद जमील ने कहा कि टीम ने बेहतर खेल खेला, हम अपने जीत से खुश हैं। अभी जहां कमी है उसमें और सुधार करेंगे। जमशेदपुर एफसी दो मैचों में लगातार जीत से छह अंक लेकर तालिका में चौथे से दूसरे स्थान पर आ गई है।
वहीं, आइलैंडर्स के हेड कोच पीटर क्रेटकी ने कहा जमशेदपुर एफसी एक बेहतरीन टीम हैं। हमने अच्छा खेला, लेकिन हमें जीत के लिए खेलना होगा।
मुम्बई सिटी एफसी दो मैचों में एक ड्रा और एक हार से एक अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है।
मैच का पहला गोल 18वें मिनट में आया, जब ग्रीक फॉरवर्ड निकोलाओस करेलिस ने मुम्बई सिटी एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। 36वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को 1-1 की बराबरी दिलाई। दाएं फ्लैंक से बने हमले में इमरान खान ने बॉक्स के बाहर से क्रॉस फार पोस्ट की तरफ डाला, जहां मौजूद मरे ने हेडर करके गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल में डाल दिया।
44वें मिनट में स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को 2-1 की बढ़त पर ला दिया।
50वें मिनट में स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने अपना दूसरा गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को 3-1 कर दिया। 77वें मिनट में डच मिडफील्डर योएल वान निएफ ने गोल करके मुम्बई सिटी को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 2-3 कर दिया। पहला हाफ जमशेदपुर एफसी के नाम रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे और स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज के गोलों की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मुम्बई सिटी एफसी का 68 फीसदी रहा। आइलैंडर्स की ओर से नौ प्रयास किए गए, जिनमें से चार शॉट टारगेट पर रहे और एक पर गोल हुआ। वहीं, गेंद पर 32 फीसदी कब्जा रखने वाली जमशेदपुर एफसी की तरफ से भी बराबर नौ प्रयास हुए और चार शॉट्स ही टारगेट पर रखे लेकिन दो पर गोल आए।