पटमदा के बेलटांड़ में आयोजित बांग्ला जात्रा कार्यक्रम में रात्रि के ढाई बजे तक जमे रहे दर्शक
Patamda: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) की ओर से दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में सोमवार की रात करीब 10 बजे से बेलटांड़ में आयोजित बांग्ला जात्रा में हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। “मां रेखेछी मायने करे, बऊ रेखेछी पाये धरे” (एक गुलाम पति ने मां को बनाया नौकरानी) की सामाजिक कहानी एक परिवार पर आधारित होने की वजह से खासकर महिलाओं को यह नाटक खूब पसंद आया।
इसमें यह दिखाया गया कि एक गरीब परिवार का बड़ा बेटा संघर्ष के बल पर नौकरी हासिल करता है और जब उसे पहली सैलरी मिलती है तो अपने माता पिता के चरणों में डाल देता है और खुद को दुनिया का सबसे अच्छा बेटा कहलाने का गर्व हासिल करता है। लेकिन वही बेटा जब शादी करता है तो पत्नी का गुलाम बनकर अपने माता पिता को दो वक्त की रोटी भी नहीं देता है और पत्नी की शिकायत पर खूब प्रताड़ित करता है। पत्नी का गुलाम पति अपने पिता को भूखे पेट सोने को मजबूर कर देता है जबकि मां को अपने ही घर में नौकरानी बनाकर रखता है। यह अश्रुसजल नाटक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है।
इसके मुख्य अभिनय में ईशान चंद्र गोप, मिहिर कुमार प्रमाणिक, जगन्नाथ कर्मकार, शिशुपाल सिंह सरदार, शिशुलाल महतो, अशोक दास, विश्वनाथ मंडल, साधुपद मंडल, आलोक महतो, सुधांशु महतो, कल्याण कुमार गोराई, अजीत माझी, मिहिर कुमार महतो, आदित्य हालदार, मदन हालदार, पंचानन प्रमाणिक, लक्खी राय, राखी आचार्य व शिउली आदि शामिल थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने फीता काटकर किया। मौके पर ग्राम प्रधान बृंदावन दास, डॉ. कालीपद दास, डॉ. संजय कुमार महतो, सुभाष कर्मकार, धनंजय उपाध्याय, उज्ज्वल कांति दास, संतोष कुमार सिंह व ललित हांसदा आदि मौजूद थे।