जुगसलाई सीट से अंतिम दिन नामांकन दाखिल करेंगे जेएलकेएम के विनोद स्वांसी व जेबीकेएसएस प्रत्याशी विमल बैठा
Patamda: जुगसलाई विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को नामांकन कार्यक्रम के अंतिम सिदगोड़ा निवासी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी विनोद स्वांसी व मानगो निवासी झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के प्रत्याशी विमल बैठा पर्चा भरेंगे।
इस संबंध में विनोद स्वांसी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक पटमदा, बोड़ाम, एनएच 33 से सटे 6 पंचायतों के अलावा परसुडीह, घोड़ाबांधा, गोविंदपुर, खड़ंगाझाड़, सरजामदा व जुगसलाई नगरपालिका से हजारों की संख्या में लोग दुपहिया व चार पहिया वाहनों से सवार होकर साकची पहुंचेंगे और उसके बाद पदयात्रा करते हुए नामांकन दाखिल किया जाएगा। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया समेत विभिन्न माध्यमों से लोगों से नामांकन रैली को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी, सभी प्रखंड व पंचायत कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा देर रात तक तैयारियां जारी रहीं।
दूसरी ओर विमल बैठा ने भी पूरे विधानसभा क्षेत्र से उनके समर्थकों व शुभचिंतकों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयारी की है। उन्होंने कहा कि जनता से मिल रही फीडबैक को लेकर वे काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर उन्हें अपना आशीर्वाद देंगे।