विमल बैठा की पत्नी सीमा देवी ने जेवर गिरवी रख पति को चुनाव लड़ने के लिए दिए 3 लाख
विमल बैठा व उनकी पत्नी सीमा देवी
Patamda: जुगसलाई से निर्दलीय प्रत्याशी विमल किशोर बैठा की ताकत बनी उनकी पत्नी सीमा देवी। उन्होंने सोमवार को अपना सोने का जेवर एसबीआई बैंक में गिरवी रख 3 लाख रुपए निकाली और पति विमल को चुनाव लड़ने हेतु खर्च के रूप में दी। इस संबंध में उन्होंने रोते हुए कहा कि उनके पति ने पिछले 10 सालों में क्षेत्र की जनता की सेवा की है और अब जनता की बारी है कि उन्हें किस तरह का इनाम देती हैं। कहा कि वह 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं चाहे अस्पताल में किसी मरीज का इलाज कराने की बात हो चाहे किसी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात, लोगों की हर छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान करने का उन्होंने प्रयास किया। भाजपा में पिछले 10 सालों से जुड़े रहे और जब टिकट देने की बारी आई तो सीट आजसू की झोली में डाल दी गई। इधर बैंक शाखा से बाहर निकलने के बाद अपने घर लौट रही सीमा देवी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो क्षेत्र में काफी वायरल हो रहा है और विमल बैठा के समर्थक व शुभचिंतक उन्हें दूरभाष पर हौसला बढ़ाते हुए उनका समर्थन करने का आश्वासन दे रहे हैं।
गौरतलब हो कि पिछले 10 सालों के दौरान विमल बैठा ने पटमदा, बोड़ाम व जमशेदपुर प्रखंड समेत पूरे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों की मदद विभिन्न मामलों में करते हुए अपनी पहचान बनाई है और लोग उन्हें नेता कम समाजसेवी के रूप में अधिक जानते हैं। भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का सपना देख रहे विमल को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग के तहत आजसू पार्टी के खाते में जुगसलाई की सीट दी गई। इसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि उन्होंने जनता की जो सेवा की है उसका रिटर्न हासिल करने के लिए निर्दलीय ही मैदान में उतरेंगे। उन्होंने पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बाइक रैली व पदयात्रा के माध्यम से लोगों से ईवीएम के क्रम संख्या 12 पर मौजूद हेलमेट छाप पर वोट देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का जो भी आशीर्वाद मिलेगा उसे वह खुले दिल से स्वीकार करेंगे और जनता की सेवा लगातार जारी रखेंगे।