नेंगजुड़ी निवासी विजय बास्के के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पीड़ित परिवार को विधायक मंगल कालिंदी ने बंधाया ढांढ़स
Patamda : रविवार को पटमदा के नेंगजुड़ी निवासी बुद्धेश्वर बास्के के 12 वर्षीय पुत्र विजय बास्के की जहरीला खीरा खाने से मौत हो गई थी।जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की मदद से सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सोमवार को उनके घर पहुंचे विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे साथ हैं और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने बुद्धेश्वर बास्के को उनके दूसरे बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य जरूरी कार्यों में मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
इसके अलावा पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के कई गांवों में तूफानी दौरा करते हुए शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि बोड़ाम प्रखंड के लायलम पंचायत अंतर्गत रापाचा गांव की तरु वाला सिंह, पटमदा के गोबरघुसी गांव के रामलाल साहा व खेडुआ गांव के कार्तिक महतो का निधन बीते दिनों हो गया था। सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विधायक ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया और श्राद्धकर्म हेतु तीनों परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, ईशान चंद्र गोप, देवेन सिंह, माणिक महतो समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।