मां तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी बनकुचिया में हुई डकैती मामले में कई लोगों को गिरफ्त में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
Patamda : कमलपुर थाना क्षेत्र के बनकुंचिया स्थित मां तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी में शनि-रविवार की रात चार अज्ञात लोगों द्वारा डकैती एवं छेड़खानी करने का एक मामला कंपनी के मैनेजर लखींद्र सिंह देव की लिखित शिकायत पर थाना में मामला दर्ज किया गया है। लखींद्र सिंह ने अपने बयान पर कांड संख्या 20/24 दिनांक 8 दिसंबर के तहत कंपनी में डकैती, मारपीट एवं छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है।
लखींद्र ने पुलिस को बताया कि चेहरा ढके चार अपराधियों ने हथियार के बल पर देर रात घटना को अंजाम दिया। इसका विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार के भाई दिखाकर मारपीट कर वहां से चलते बने। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। मालूम हो कि कमलपुर थाना क्षेत्र के बनकुंचिया एवं ओड़िया पंचायत में डेढ़ दर्जन क्रशर एवं पत्थर खदान रहने के कारण अक्सर इस क्षेत्र में बंगाल एवं बिहार के लोगों का लगातार आना-जाना लगा रहता है।