बनकुंचिया के मां तारा कंस्ट्रक्शन से गिट्टी ढोने वाला हाइवा चालक ने ही बनाई थी लूट की योजना, पुलिस ने किया खुलासा, सभी 7 आरोपी गिरफ्तार
लूटी गई रकम, कार व पिस्टल समेत कई सामान बरामद
Patamda: पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को जमशेदपुर स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूट मामले का खुलासा कर दिया। एसएसपी ने कहा कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में 8 दिसंबर को कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकुंचिया स्थित मां तारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (स्टोन क्रशर प्लांट) में घटित लूट की घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस उपाधीक्षक पटमदा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर कांड में संलिप्त सभी 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही तमाड़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत रांगामाटी गांव के पास से लूटी गई राशि एक लाख 45 हजार रुपए में से एक लाख 20 हजार रुपए तथा एक मोबाईल फोन एवं डकैती में प्रयुक्त पिस्टल व स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में चौका थाना क्षेत्र के लेंगडीह निवासी सनातन तांती उर्फ सोनू (30 वर्ष), तमाड़ थाना क्षेत्र के बुरूडीह निवासी संदीप कुमार (26 वर्ष), चिपी बांधडीह निवासी प्रकाश महतो उर्फ राम प्रवेश महतो (19 वर्ष), अड़की थाना क्षेत्र के दोन्दोपीढ़ी निवासी दंडीगांगु मुण्डा उर्फ गुंगा मुण्डा (23 वर्ष), तमाड़ थाना क्षेत्र के बुरूडीह निवासी अशोक महतो (18 वर्ष), अड़की थाना क्षेत्र के चाराडीह निवासी सुराम मुण्डा (19 वर्ष) व तमाड़ थाना क्षेत्र के खेरुआडीह निवासी उमेश कुमार महतो (25 वर्ष) शामिल हैं। जब्त सामानों में एक स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच 01 ईसी-0390), एक लाख बीस हजार रुपए नकद राशि, लोहे का एक पिस्टल, लूटा गया सैमसंग कम्पनी का मोबाईल। बताते हैं कि इस कांड का मास्टरमाइंड सनातन तांती उर्फ सोनू है जो जमशेदपुर के एक मालिक का हाइवा चालक था। सोनू हमेशा मां तारा कंस्ट्रक्शन से गिट्टी लेकर जमशेदपुर जाता था। इस दौरान वहां की गतिविधियों पर नजर रखने लगा और उसने ही लूट की योजना बनाकर अन्य लोगों की मदद से घटना को अंजाम दिया। अभियुक्तों में अशोक महतो एक बार एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में जेल भी जा चुका है।
छापामारी दल में शामिल पुलिस उपाधीक्षक पटमदा बच्चन देव कुजूर, कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, पुअनि पुरुषोतम कुमार राय, हवलदार बिरेन्द्र राम, आरक्षी बीरेन्द्र उरांव, आरक्षी शंभू यादव, आरक्षी पार्थ महतो व तकनीकी शाखा टीम ने मुख्य भूमिका निभाई।