गुड़ाबांदा के बालिजुड़ी में निर्माण के साथ ही उखड़ने लगी सड़क, अनियमितता का आरोप
Gurabanda:गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत बालिजुड़ी में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। सड़क निर्माण के साथ ही पिच उखड़ने लगी है। वर्षों बाद हो रहे सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।
विदित हो कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बालिजुड़ी धीवर टोला शिव मंदिर से नदी किनारे होते हुए बालीजुड़ी पंचायत भवन कारियाकोचा चौक तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लंबाई 3.5 किलोमीटर है। लगभग आठ माह पूर्व सांसद विद्युत वरण महतो व बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने शिलान्यास किया था। कुल 3 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है। संवेदक लहंसा एंड कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।