सड़क दुर्घटना में घायल 4 वर्षीय सुशांत टुडू की हालत नाजुक, पैसे के अभाव में टीएमएच में इलाज बंद होने पर सांसद के हस्तक्षेप से पुनः इलाज हुआ शुरू
टीएमएच में इलाजरत सुशांत टुडू
Patamda: सोमवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बनडीह मोड़ के समीप हुई सड़क दुघर्टना में जहां पटमदा के गाड़ीग्राम निवासी मंगल टुडू की मौत हो गई थी वहीं उसके 4 वर्षीय पुत्र सुशांत टुडू की हालत नाजुक बताई जा रही है। वह टीएमएच में विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर भर्ती कराया गया था लेकिन बुधवार तक 80 हजार का पूरा बिल बकाया होने की वजह से अस्पताल ने हाथ खड़े कर दिए।
उसके इलाज बंद होने की सूचना मिलने पर बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने संसद के शीतकालीन सत्र में मौजूद जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से संपर्क किया। गुरुवार को सांसद की ओर से टीएमएच के जीएम को दूरभाष पर ही बच्चे का इलाज फिर से शुरू करने का आग्रह करने पर अस्पताल में इलाज शुरू हुआ। अस्पताल में उसकी देखभाल कर रहे राजाहाटा निवासी उसके मामा मंगल मुर्मू ने बताया कि वह आईसीयू में भर्ती है और अब तक उसे होश नहीं आया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि उसकी मां चिंतामणि टुडू भी घायलावस्था में एमजीएम अस्पताल में इलाजरत हैं। घर में उसकी दो नाबालिग बहनें हैं जो कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं हैं। दूसरी ओर जिस पिकअप वैन के धक्के से बाइक पर सवार मंगल टुडू व उसकी पत्नी चिंतामणि एवं उसके बेटे के साथ हादसा हुआ, उसके चालक के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कभी भी दर्ज हो सकती है पहले तो घायलों का इलाज कराना जरूरी है। हालांकि गुरुवार को झामुमो नेता सुभाष कर्मकार व विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू एवं जिला पार्षद प्रदीप बेसरा आदि नेताओं के हस्तक्षेप के बावजूद गाड़ी मालिक एवं चालक दयामय महतो की ओर से दोनों घायलों के इलाज हेतु कोई मदद नहीं की गई है।
सूत्र बताते हैं कि जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है उसका इंश्योरेंस और फिटनेस दोनों फेल है और चालक का लाइसेंस भी नहीं है। इस संबंध में पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने कहा कि शुक्रवार को विधायक मंगल कालिंदी की ओर से टीएमएच अस्पताल में कुछ राशि जमा कराई जाएगी ताकि उसका इलाज जारी रखा जा सके।