मंत्री रामदास सोरेन का गुड़ाबांदा दौरा, किया पुल का शिलान्यास व स्कूल का निरीक्षण, कुड़ियान एवं भालकी एमएस को अपग्रेड करने का आश्वासन
Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड के जियान गांव टोला नूतनडीह में स्थानीय नाला में 88 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। शनिवार को राज्य के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल से पुल का निर्माण किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक आरसीडी रोड काशियाबेड़ा से नूतनडीह, कोशाफोलिया होते हुए जिलिंगडुंगरी तक सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृती भी मिल चुकी है। अब नाला में पुल का निर्माण हो जाने से आसपास गांवों के लोगों का अवागमन सुगम हो जाएगा। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामीणों से नूतनडीह टोला में पुल निर्माण का वादा किया था, जो आज पूरा हो रहा है। पहले इस क्षेत्र में नक्सली संगठन का बोलबाला रहा करता था। पूर्व नक्सली कान्हू मुंडा का घर भी इसी क्षेत्र में मौजूद है। नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद इस क्षेत्र में सड़क एवं पुल निर्माण का वादा प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया था।
मंत्री ने किया स्कूल का निरीक्षण
मंत्री रामदास सोरेन ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुड़ियान का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के हेडमास्टर से स्कूली बच्चों के जूते दो दिन के अंदर दिलाने का निर्देश दिया। मंत्री ने कुछ बच्चों को खाली पैर देखकर एचएम से कारण पूछा और सभी बच्चे स्वेटर व पूरी युनिफॉर्म के साथ विद्यालय आयें इसके लिए सचेत करें। इसके लिए अभिभावकों के साथ प्रतिमाह बैठक करें। साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करें। मंत्री रामदास सोरेन ने इस दौरान चार पंचायतों में मौजूद हाईस्कूल की जानकारी ली। गुड़ाबांदा पंचायत के कुड़ियान और भालकी पंचायत के भालकी मध्य विद्यालय को हाईस्कूल में अपग्रेड कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि 10 किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण कई बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं। अधिक दूरी होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र के बच्चे आगे नहीं पढ़ पाते हैं। उन्होंने कहा सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए पहल करेंगे। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू, प्रमुख शुभोजीत मुंडा, उप प्रमुख रतन लाल राउत, झामुमो नेता जगदीश भकत, कान्हु सामंत, काजल डॉन, बिमल कर्मकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष रविंद्र नाथ गांतात, द्विजेन प्रधान , झंटु घोष व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।