पटमदा इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग का आयोजन
Patamda: नेट्टूर ट्रेनिंग टेक्निकल फाउंडेशन (एनटीटीएफ) के तत्वावधान में शनिवार को पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला में एक करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य अरुण कुमार के प्रयास से आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद एनटीटीएफ के राजीव कुमार ने कहा कि 12वीं कक्षा के बाद तकनीकी शिक्षा वर्तमान समय में बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिनके हाथों में हुनर है वह कहीं भी अपना लोहा मनवा सकते हैं।
इस दौरान उपस्थित छात्र -छात्राओं ने विभिन्न ट्रेडों में होने वाले खर्च व कोर्स की अवधि के बारे में जानकारी हासिल की। प्राचार्य ने कहा कि इस कॉलेज से अब तक दर्जनों छात्रों ने इंजीनियरिंग समेत अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धि हासिल करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे हैं। इसलिए तकनीकी शिक्षा समय की मांग है और इससे दक्ष विद्यार्थियों के बेरोजगार होने की संभावना भी कम होती है। मौके पर एनटीटीएफ की नेहा कुमारी, इंटर कॉलेज के व्याख्याता हीरालाल महतो, कवि गोराई व बाबूलाल आदि मौजूद थे।