त्रुटिपूर्ण भू- अभिलेखों का सुधार करने की मांग पर ग्राम प्रधान संघ ने उपायुक्त के नाम भेजा पत्र, अंचल कार्यालय पर लगाया गया है गंभीर आरोप, जानें..
बृंदावन दास (ग्राम प्रधान)
Patamda : ग्राम प्रधान संघ पटमदा के अध्यक्ष बृंदावन दास व सचिव मृत्युंजय महतो के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के दर्जनों ग्राम प्रधानों ने जिले के उपायुक्त के नाम एक पत्र डाक के माध्यम से भेजकर रैयतों का भू- अभिलेख संबंधी सारे अभिलेखों का कम्प्यूटरीकरण करने की मांग की है ताकि स्थानीय लोगों को बिचौलिए प्रथा से मुक्ति मिल सके।
इस संबंध में बृंदावन दास ने बताया कि अपूर्ण तथा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि के फलस्वरूप ऑनलाइन अद्यतन लगान भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिससे पटमदा क्षेत्र के रैयत किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पंजी -1 तथा पंजी -2 में कहीं खाता नंबर तो कहीं प्लॉट नंबर गलत दर्ज है। कहीं मूल रैयत का नाम गलत तो कहीं पिता या पति का नाम गलत है। पंजी- 2 में सब कुछ ठीक है लेकिन रेंट ऑप्सन अप्राप्त है। पिछला भुगतान जो पंजी -2 में दर्ज है वह कम्प्यूटर में दर्ज नहीं है। जिसके कारण लगान बकाया अधिक दिख रहा है। इस प्रकार अन्य कई त्रुटियां पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो आवेदन के माध्यम से सुधार करने की व्यवस्था है वह बहुत ही दयनीय एवं चिंताजनक है। आवेदन प्रस्तुत करने के बाद आवेदन कार्यालय द्वारा प्राप्त किया जाता है जो संबंधित हल्का कर्मचारी के पास चला भी जाता है परंतु कार्य की प्रगति नहीं होती है। जो आवेदक किसी बिचौलियों के माध्यम से कार्यालय में संपर्क करता है तथा समझौता करता है, उनका काम तत्काल संपन्न हो जाता है।
ज्ञापन में ग्राम प्रधान बगला किंकर मिश्रा, सुभाष चंद्र सिंह, लगमनी सोरेन, मदन चंद्र महतो, बुचेन लाया, परीक्षित महतो, खगेंद्र नाथ सिंह, महेंद्र सिंह, उमेश सिंह आदि के हस्ताक्षर शामिल हैं।